अमरीका राष्ट्रपति चुनावःटेड क्रूज़ रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी से हटे -मैदान अब चर्चित डोनाल्ड ट्रंप का

By Shobhna Jain | Posted on 4th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन 4 मई (अनुपमाजैन/वीएनआई) अमरीका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव मे टेड क्रूज़ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की रेस से हट गए हैं और अब मैदान् लगभग चर्चित डोनाल्ड ट्रंप ्का माना जा रहा है. न्यूयॉर्क के व्यवसायी और अपने टिप्पणियो के लिये चर्चित डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिलना अब लगभग तय सा है, हालांकि यह भी सच है उनकी अपनी ही पार्टी में उन्हे पूरा समर्थन हासिल नही हैं. जैसे ही कल इंडियाना में नतीजे सामने आने लगे क्रूज़ के सलाहकारों ने कहा कि ट्रंप को उम्मीदवारी की रेस में आगे बढ़ने से रोकने के लिए उन्होंने इंडियाना से उम्मीद लगाई थी लेकिन वोटरों ने उनके पक्ष मे मतदान नही किया. क्रूज़ ने बताया कि वो भारी मन से लेकिन देश के भविष्य को लेकर सकारात्मक सोच के साथ अपने प्रचार को यहीं रोक रहे हैं मंगलवार को क्रूज़ और ट्रंप के बीच ज़ुबानी जंग और तीखी हो गई थी जब क्रूज़ ने ट्रंप को पूरी तरह से नीतिहीन और झूठा कहा था, उन्होने कहा था कि वो राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं ट्रंप ने जवाब में कहा था कि टेड क्रूज़ अपने नाकाम अभियान को बचाने के लिए एक हताश उम्मीदवार के तौर पर आखिरी कोशिश कर रहे हैं. टेड क्रूज़ ने कुछ समय पूर्व कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन गए तो अमरीका 'रसातल' में पहुंच जाएगा .इसके पहले ट्रंप ने यह आरोप तक लगा डाला था कि क्रूज के पिता का संबंध पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी की हत्या करने वाले शख्स से था. ट्रंप अब उम्मीदवारी की रेस में आगे चल रहे थे. सर्वेक्षण ट्रंप की बढ़त दिखा रहे थे. गौरतलब है कि डॉनल्ड ट्रंप की एक पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को ले कर की गयी टिप्पणी को ले कर पाकिस्तान मे भी गहरी नाराजगी व्यक्त की जा रही है पाकिस्तान ने ट्रंप के इस बयान की निंदा की है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी जेल से दो मिनट के अंदर रिहा हो जाएं। अफरीदी ने ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिका की मदद की थी। अफरीदी पाकिस्तान में सीआईए डॉक्टर के रूप में मशहूर हैं, जबकि अमेरिका में एक हीरो के रूप में उनका जिक्र किया जाता है। वह राजद्रोह के जुर्म में 2012 से 33 वर्ष के लिये जेल की सजा काट रहे हैं।' इस बाबत पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि अफरीदी के भविष्य का फैसला इस्लामाबाद करेगा न कि ट्रंप, भले वह अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएं। खान ने कहा,'शकील अफरीदी पाकिस्तानी नागरिक है और उसके भविष्य के बारे में हम लोगों को हुक्म देने का किसी को अधिकार नहीं है।' इससे पूर्व ट्रंप ने कहा कि उनकी योजना अमेरिकी सहायता से फायदा उठाने की है। उन्होंने कहा, 'हम लोग पाकिस्तान को काफी सहायता काफी धन देते हैं।' ट्रंप की इस टिप्पणी पर खान ने कहा कि (कुर्बानियों के) बदले में अमेरिका, पाकिस्तान को ना/ना के बराबर मदद देता है। इसका इस्तेमाल ट्रंप की लक्ष्य से भटकी विदेश नीति के तहत धमकी देने के लिए नहीं होना चाहिए वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india