नई दिल्ली, 02 अगस्त (वीएनआई) आईएनएस विक्रांत के आज भारतीय नौसेना में शामिल होने पर कांग्रेस ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसे सराहना की। साथ ही कांग्रेस पार्टी के महासचित प्रभारी जयराम रमेश ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम ने कहा भारत के प्रधानमंत्री शासन में निरंतरता को कभी नहीं मानते। आईएनएस विक्रांत का आज चालू होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है लेकिन इसे 22 साल पहले शुरू किया गया था लेकिन इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ही लेंगे। उन्होंने कहा पहले वाजपेयी सरकार, फिर मनमोहन सरकार और फिर मोदी सरकार सबको इसका श्रेय मिलना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी केवल खुद ही इसका श्रेय लेंगे और कहेंगे कि जब मैं 2014 में सरकार में आया तब उसके बाद इसकी शुरूआत हुई है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन नेवी को देश के सबसे पहले स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को हैंडओवर किया।
No comments found. Be a first comment here!