कांग्रेस नेता अहमद पटेल को आयकर विभाग ने भेजा समन

By Shobhna Jain | Posted on 6th Mar 2020 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को आयकर विभाग ने कथित तौर पर अघोषित पार्टी संग्रह और चुनावी खर्चों के लिए 550 करोड़ रु से अधिक की धनराशि के लिए नोटिस भेजा है। 

एक जानकारी के अनुसार, आईटी विभाग ने 2 अप्रैल, 2019 को मध्य प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसके बाद अक्टूबर 2019 और फरवरी 2020 में हैदराबाद, विजयवाड़ा और अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद ये समन भेजा गया है। अप्रैल 2019 और अक्टूबर 2019 की छापेमारी के दौरान अलग-अलग शहरों में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के 6 नेताओं के ठिकानों की तलाशी ली गई थी। वहीँ 6 फरवरी, 2020 को 40 स्थानों की भी तलाशी ली गई थी । जबकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को 14 फरवरी को उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन भेजा गया था। इसके बाद कांग्रेस कोषाध्यक्ष को दूसरा समन भी भेजा गया है। गौरतलब है पार्टी कलेक्शन के मामले में किसी राजनीतिक दल के कोषाध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से पहली बार नोटिस भेजा गया है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
बल

Posted on 18th Mar 2017

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india