नई दिल्ली 29 जून (वीएनआई )लगातार अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा वह प्रचार के पीछे नहीं हैं बल्कि 'प्रचार ही लगातार एक नेता ढूंढता है।' और इसी के मद्देनज़र उन्होंने अपने दरवाजे के बाहर खड़े बहुत से मीडियाकर्मियों का ज़िक्र किया । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी की कुछ टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसे प्रचार पाने का हथकंडा बताया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना स्वामी का नाम लिए कहा था कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के ख़िलाफ़ बोलने वाले लोग पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं. साथ ही मोदी ने राजन की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वे किसी से कम देशभक्त नहीं है.
इसी संदर्भ मे उन्होंने कहा कि वह मोदी के समर्थक हैं और चाहे जो हो जाए वे मोदी के मोदी के साथ रहेंगे.साथ रहेंगे.उनके हौसले की दाद देते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उन्हें भड़काने के लिए जान बूझकर झूठी खबरें छापने के लिए मीडिया को भी निशाना बनाया
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘ नई समस्या (जब प्रचार लगातार एक राजनीतिज्ञ के पीछे भागता है। 30 ओवी आपके घर के बाहर हैं। चैनलों और पैपराजी के 200 मिस काल्स।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रेस्टीट्यूट्स हर रोज जानबूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके भड़कावे में आकर जवाब दूंगा। हां, उन्हें ऐसी उम्मीद है।
एक और ट्वीट में स्वामी ने लिखा, "प्रेस्टीट्यूट रोज़ाना झूठी ख़बरें गढ़ रहे हैं ताक़ि में उकसावे में आकर कुछ बोल दूं."
सुब्रमण्यम स्वामी ने काफी समय से राजन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा था. उन्होंने राजन को हटाए जाने की मांग भी की थी. इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी को भी निशाना बनाया और मंत्रियों के विदेशों में पहनावे का भी मज़ाक उड़ाया था.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सार्वजनिक रूप से इसकी आलोचना की थी