नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में कई दिनों से चल राजनीतिक पर सुप्रीम कोर्ट के आज आये फैसले के बाद महाराष्ट्र में अब महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है।
मुंबई स्थित ट्राइडेंट होटल में आज शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कुछ छोटे दलों ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना। वहीं महाविकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि, कभी सोचा नहीं था कि मैं सीएम बनूंगा। संघर्ष के समय बालासाहेब की बहुत याद आती है। उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद शरद पवार और सोनिया गांधी का धन्यवाद किया।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि आप लोगों ने मुझे अपना नेता चुना है। हम सब एक परिवार की तरह काम करेंगे। आम आदमी को लगना चाहिए कि यह उसकी सरकार है। उन्होंने कहा कि, मैं बड़े भाई से मिलने दिल्ली भी जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे पर यकीन रखकर देश को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में बहुत कीलें होती हैं। बाकी मेरे हिंदुत्व में किसी भी प्रकार का झूठापन नहीं है। उन्होंने आगे कहा मैं देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं। मुझे किसी भी चीज का भय नहीं है। झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है। जरूरत पड़ने पर आप हमें गले लगाओ और जब जरूरत ना हो तो छोड़ दो। आपने हमें दूर रखने की कोशिश की।
No comments found. Be a first comment here!