नई दिल्ली, 13 अगस्त (वीएनआई)| भारत यात्रा पर आये चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज राजधानी दिल्ली में मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा सुबह के समय पड़ोसी के साथ मुलाकात। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
वांग भारत दौरे पर हैं। वह इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे। वांग ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अक्टूबर में प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामों का जायजा लेने के लिए बीते शुक्रवार को गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर से भी मुलाकात की। शी अक्टूबर में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह गोवा में ठहरेंगे।