श्रीनगर, 08 सितम्बर, (वीएनआई) हुर्रियत कार्यकर्ता हकीम उर रहमान की जम्मू-कश्मीर के सोपोर में अज्ञात लोगों ने बीते शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी है। हमले के बाद उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब किसी हुर्रियत समर्थक की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने इस घटना को काफी करीब से अंजाम दिया और गोली मारकर फरार हो गए. इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब हकीम बोमई इलाके में अपने घर के नजदीक खड़ा था।
वहीं पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच कर रही है ताकि जल्दी से जल्दी हमलावरों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। इससे पहले पेशे से फार्मासिस्ट और तहरीक-ए-हुर्रियत के एक्टिविस्ट की मंगलवार को सोपोर के ही न्यू कालोनी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।एक जानकारी के अनुसार जिस हुर्रियत एक्टिविस्ट की हत्या की गई है वो सैयद अली गीलानी के ग्रुप से संबंध रखता था और हाल ही में वो जेल से छूटकर बाहर आया था। हकीम उर रहमान के हत्या में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
No comments found. Be a first comment here!