मुजफ्फरनगर, 05 जून, (वीएनआई) इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद के एक नए फतवे ने ईद के मौके पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
देवबंद के जारी नए फतवे में कहा गया है कि ईद के त्योहार के दौरान एक-दूसरे से गले मिलना इस्लाम की नजर में अच्छा नहीं है। गौरतलब है पाकिस्तान के एक शख्स ने दारुल से सवाल पूछा था कि क्या हजरत मोहम्मद साहब के जीवनकाल में किए गए अमल से यह साबित होता है कि ईद के दिन गले लगना अच्छा है? वहीं देवबंद के मुफ्तियों ने इस सवाल के जवाब में दिए फतवे में कहा है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे विनम्रता के साथ रोक देना चाहिए। हालांकि दारुल के मुफ्तियों ने कहा है कि अगर किसी से बहुत दिनों के बाद मुलाकात हुई हो तो उससे गले मिलने में कोई हर्ज नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!