गुवाहाटी, 10 मई, (वीएनआई) पांच राज्यों के साथ के साथ असम में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की सरकार की दुबारा हुई वापसी के बाद आज असम के नए मुख्यमंत्री के तौर पर हिमंत बिस्वा सरमा ने शपथ ले ली। हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के 15वें मुख्यमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है।
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बिस्वा को शपथ दिलाई गई। उनके साथ भाजपा के 10, एजीपी के 2 और यूपीपीएल के 1 विधायक को भी शपथ दिलाई गई। वहीं इस शपथ समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है एक दिन पहले ही गुवाहाटी में राज्य बीजेपी ने बिस्वा को विधानमंडल के नेता चुना गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि ये टीम राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी।
गौरतलब है असम की 126 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा के साथ गठबंधन वाली पार्टी असम गण परिषद ने 9 सीटें और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने 6 सीटें जीती थीं।