हरियाणा-जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना आज

By VNI India | Posted on 8th Oct 2024 | राजनीति
हरियाणा-जम्मू कश्मीर

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। दोनों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। 

मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों की मौजूदगी के लिए पास की व्यवस्था एक दिन पहले ही सुनिश्चित की जा चुकी है। मतगणना की शुरुआत में सबसे पहले डाक मतपत्रों के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज वोटों की काउंटिंग की जा रही है।

कश्मीर में जहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, यह चुनाव जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार हो रहे हैं, ऐसे में इनका विशेष महत्व है। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। तो वहीं हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के अनुमान के बीच एक अलग उत्साह नजर आ रहा है। हालांकि बीजेपी इसे नकार रही है। हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोक दल-बहुजन समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के बीच था। अगले कुछ घंटों में हरियाणा के साथ जम्मू कश्मीर में भी सरकार किसकी और किसके समर्थन से होगी, इसको लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

गणित
Posted on 4th May 2016
अज्ञात
Posted on 25th Nov 2015
Today in history
Posted on 10th Oct 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india