पटना, 02 फरवरी, (वीएनआई) बिहार के सीवान में बीते शुक्रवार की देर रात राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसुफ की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
युसुफ को गोली लगने के बाद आसपास के लोग अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युसुफ के सीने में गोली मारी गई थी। युसुफ की हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। इस हत्या के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
No comments found. Be a first comment here!