चंडीगढ़, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक जानकारी के अनुसार कोई लक्षण न होने के बाद भी उन्होंने कोरोना चेक कराया था जो पॉजिटिव आया है। इसके बाद से दुष्यंत ने खुद को एकांतवास में कर लिया है। दुष्यंत ने वीडियो संदेश के जरिए उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है, जो बीते एक सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के कारण 21 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,491 हो गई जबकि इस दौरान 1,031 नए मरीज सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,909 पहुंच गई।
No comments found. Be a first comment here!