नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि जब वह मतदान करने जाएं तो अच्छे दिन के वादे को याद रखें।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ना दो करोड़ रोजगार, ना बैंक खाते में 15 लाख रुपए, ना अच्छे दिन। इन सबके बजाए कोई नौकरी नहीं, नोटबंदी, किसानों का दर्द, गब्बर सिंह टैक्स, सूट बूट की सरकार, राफेल, झूठ, झूठ, झूठ। हिंसा, तनाव नफरत, भय का महाौल बनाया गया है। आप देश की आत्मा के लिए वोट कीजिए। उसके बेहतर भविष्य के लिए वोट करिए, समझदारी से वोट कीजिए।
राहुल गांधी आज रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि अनिल अंबानी जिसे आप अपना दोस्त, भाई कहते हैं उसने कभी कोई विमान नहीं बनाया, तो आखिर उसे कैसे राफेल विमान का सौदा दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!