नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने आज लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है कि उन्होंने समाज और देश की सेवा करने, अपने इरादों को आकार देने के लिए मैंने 12 मार्च को राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा, मैं यह भी बताना चाहूंगा कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं है और पार्टी मुझे चुनावी राजनीति में मैदान में उतारने का फैसला करती है तो मैं पार्टी के फैसले का पालन करूंगा। मैं भारत के 125 करोड़ नागरिकों की सेवा के लिए यह कदम उठा रहा हूं। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल को एक निचली अदालत से मिली सजा के मामले में अगर गुजरात हाईकोर्ट राहत नहीं देता तो वह चाहकर भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!