नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जताई है। वहीं आज वह अमित शाह से मुलाकात कर सकती है।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पहले भी जब मैं दिल्ली आती थी तो पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ शिष्टाचार भेंट हुई, इस दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट करना चाहूंगी, अगर वे मिलने के लिए वक्त देते हैं। वहीं ममता बनर्जी ने एनआरसी के सवाल पर कहा कि, एनआरसी असम संधि का हिस्सा था, बाकी जगहों पर इसका कोई प्रावधान नहीं है।
गौरतलब है टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने गृहमंत्री से मिलने की इच्छा ऐसे वक्त जताई है जब सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर शिकंजा कसती दिखाई दे रही है। इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को दुर्गा पूजा पर पश्चिम बंगाल आने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी सेएनआरसी के मुद्दे और राज्य के लिए स्पेशल फंड को लेकर भी बातचीत की।
No comments found. Be a first comment here!