कोलकाता, 19 जनवरी, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज बुलाई गई विपक्ष की रैली में हार्दिक पटेल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस गोरे अंग्रेजों से लड़े थे, हम आज चोरों से लड़ रहे हैं।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सत्ता में बैठे लोगों को चोर कहते विपक्ष की एकजुटता को देश के हित में बताया। उन्होंने कहा, हम सब देश और संविधान को बचाने के लिए एक हुए हैं। आज भाजपा की सरकार तानाशाही कर रही है, गरीब और मजदूर के साथ ज्यादती कर रही है, ऐसे में इस सरकार को हटाने की जरूरत है।
गौरतलब है टीएमसी अध्यक्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव से पहले आज करीब 22 दलों के नेता कोलकाता में एक मंच पर जुटे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर कोलकाता में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की सियासी दल के लगभग सभी नेता एक साथ एक मंच पर बीजेपी के खिलाफ जुटे।
No comments found. Be a first comment here!