नई दिल्ली, 25 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एनआरसी पर तंज कसने को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बाहरी राज्यों के लोगों को दिल्ली छोड़ देना चाहिए?
भाजपा सांसद तिवारी ने कहा, क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?' मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' वाले गैंग का समर्थन करते हैं। तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मालूम होना चाहिए कि एनआरसी में घुसपैठियों को चिन्हित किया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!