अहमदाबाद, 12 सितम्बर, (वीएनआई) पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आरक्षण और किसानों की मांग को लेकर 19 दिनों से जारी अनशन को आज ख़त्म कर दिया। पाटीदार समुदाय के नेता सीके पटेल, नरेश पटेल, जेराम पटेल ने हार्दिक को नींबू पानी और नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।
गौरतलब है हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अपने आवास पर अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर बीते 19 दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे। एक रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक ने आज दोपहर 3 बजे के बाद अपना अनशन खत्म करने की घोषणा की। इससे पहले ट्वीट के जरिए हार्दिक ने कहा था कि पाटीदार समाज के लोगों ने उनसे जिंदा रहकर लड़ाई जारी रखने की अपील की थी, लिहाजा वह अनशन तोड़ने जा रहे हैं।
इससे पहले हार्दिक ने आज ट्वीट किया, 'किसानों और समाज की कुलदेवी श्री उमिया माताजी मंदिर ऊंझा और श्री खोड़ल माताजी मंदिर कागवड के प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें जिंदा रहकर लड़ाई लड़नी है। सब का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के आज उन्नीसवें दिन दोपहर तीन बजे मैं उपवास आंदोलन खत्म करूंगा।'
No comments found. Be a first comment here!