नई दिल्ली, 14 जनवरी, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर डॉ. विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद माइकल पात्रा के नाम पर मुहर लगाई है।
केंद्र सरकार ने माइकल पात्रा को तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। माइकल पात्रा वर्तमान में आरबीआई में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और वह 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के सदस्य भी हैं। मौजूदा समय में एनएस विश्वनाथन, बीपी कनुनगो और एमके जैन के रूप में वर्तमान समय में आरबीआई के तीन डिप्टी गवर्नर है। माइकल पात्रा को आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी गवर्नर डॉ. विरल आचार्य ने करीब 6 महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। डॉ. विरल आचार्य ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आरबीआई की डिप्टी गवर्नर पद से 23 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
No comments found. Be a first comment here!