नई दिल्ली, 30 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्यों को शामिल होने को कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है सरकार द्वारा बुलाई जा रही यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। वहीं इस वायरस से देश के 94 लाख से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हुए हैं।