पणजी, 26 फरवरी (वीएनआई)। आर्मी के इम्तिहान का पेपर लीक होने के सिलसिले में गोवा से तीन लोग गिरफ्त में । इन लोगों को गोवा के अंजुना गांव के बार से पकड़ा गया। इस मामले में महाराष्ट्र एवं गोवा से अब तक 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार सुबह कुछ छात्र गैर कानूनी रूप से हासिल पर्चा को हल कर रहे थे।
तीनों को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा और अंजुना पुलिस की जॉइंट आपरेशन में गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस सूत्र ने कहा कि छात्रा अंजुना के संध्या बार में पर्चा हल कर रहे थे। पुलिस ने छापे की कार्रवाई रविवार सुबह की।
पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय पुलिस ने ठाणे पुलिस को छापे की कार्रवाई में सहयोग किया।
चंदर ने कहा कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरप्तार किया है।
ठाणे पुलिस ने अब तक इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है।
--आईएएनएस