बेंगलुरु, 24 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा ने कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिरने पर कहा है कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में उन्होंने ऐसी सियासत नहीं देखी।
जेडीएस प्रमुख देवगौडा ने कहा कर्नाटक में जिस तरह से चीजें घटीं वो आम नहीं हैं। अपनी लंबी राजनीतिक जिंदगी में इस तरह की राजनीति मैंने नहीं देखी। भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और इतनी बड़ी पार्टी इस तरह से होर्स ट्रेडिंग करे, विधायकों को खरीदे। ये पहले कभी नहीं देखा गया।
देवगौडा ने आगे कहा कि सरकार गिरने को लेकर वो किसी को कोई दोष नहीं देंगे। हमें गठबंधन सरकार बनाने को लेकर कोई पछतावा नहीं है। ना ही हम किसी को कोई दोष देंगे। पूर्व सीएम या दूसरे किसी सीनियर मंत्रियों पर हम कोई आरोप नहीं लगाएंगे। वहीं देवगौडा ने कहा कि विचारों को लेकर दोनों पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है। बस इतना ही है कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और जेडीएस क्षेत्रीय दल है। गौरतलब है कि कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बीते मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने में असफल रही।
No comments found. Be a first comment here!