भारत और और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा एकदिवसीय मैच आज बर्मिंघम में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा! भारतीय टीम कार्डिफ में दूसरा और नॉटिंघम में तीसरा एकदिवसीय मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है! भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए एक मैच जीतने की दरकार है जबकि इंग्लैंड को सीरीज बचाने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने पड़ेंगे!
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम खुश होगी की आईसीसी की ताज़ा जारी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है , लेकिन भारतीय टीम को शीर्ष स्थान कायम रखने के लिए सीरीज के बचे हुए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे तभी भारतीय टीम पहले स्थान को बरक़रार रख पायेगी!
कप्तान धोनी चाहेंगे की भारतीय टीम सीरीज में बाकी बचे दोनों मैच जीतकर कर शानदार तरीके से इंग्लैंड में विजय पताका लहराए और टेस्ट मैच में मिली करारी हार और दर्द को थोड़ा काम किया जाये! बरहाल भारत सीरीज हार तो नहीं सकता बस उसे हाथ में आये मौके को जीत में तब्दील करना है! कप्तान धोनी के लिए अच्छी खबर यह है की टेस्ट मैच में बल्ले से नाकाम रहे विराट कोहली नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे में 40 रन की पारी खेल कर रंग में लौट आये है और उम्मीद करते है की आगे भी इसे वो बरक़रार रखेंगे! लेकिन कप्तान धोनी के लिए अभी भी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन चिंता का सबब बने हुए है टेस्ट मैचों के बाद एकदिवसीय मैचों में उनका ख़राब प्रदर्शन जारी है! अब जब वर्ल्डकप 2015 को 6 महीने का समय बचा है ऐसे में अभी तक भारत बेहतर सलामी बल्लेबाज़ी की जोड़ी नहीं ढूंढ पाया है दूसरे एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा भी उंगली में चोट की वजह से सीरीज बीच में छोड़ के जा चुके है! ऐसे में कप्तान धोनी को गहरा आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है!
आज के मैच की बात करे तो भारतीय महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा बदलाव के मूड में नहीं होंगे सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में शिखर धवन और रहाणे को ही मौका दिया जायेगा और मध्यक्रम में विराट, रैना, रायडू और कप्तान धोनी ही टीम की बागडोर संभालेंगे! गेंदबाज़ी में जडेजा और आश्विन पर स्पिन का कार्यभार होगा तो वहीँ तेज़ गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर और शमी अहमद आक्रमण संभालेंगे! जबकि तीसरे मैच में घायल होने वाले तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है!
टीमें इस प्रकार है:-
भारतीय टीम:- महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर, कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय , विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी,आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी।
इंग्लैंड टीम :- एलेस्टर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, इयान बेल, जॉय रूट, गैरी बैलेंस, इयान मोर्गन, जोएस बटलर, मोइन अली, जेम्स ऐंडरसन, स्टीवन फिन, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, हैरी गर्ने ।