नई दिल्ली, 27 नवम्बर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 79 रन बनाकर सिमटी, जवाब में भारत की दूसरी पारी भी 173 रन बनाकर सिमटी और जीत के लिए 310 का लक्ष्य दिया।दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 32/2 रन बना लिए थे।
2. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट और आज से क्रिकेट इतिहास पहला दिन रात का टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, दिन रात के टेस्ट में पहली बार गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जा रहा है।
3. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और कर्नाटक के बीच मैच में दिल्ली ने दूसरी पारी में 290/2 रन बनाकर मैच को ड्रा करा लिया , वंही यूपी ने भी पंजाब के खिलाफ हार को टालते हुए मैच को ड्रा कराया। जबकि राजस्थान ने हरियाणा को 9 विकेट से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज़ की।
4. मकाउ ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी को 21-17, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वंही पुरुष वर्ग में एच एस प्रनॉय ने चीन के कियाओ बिन को 12-21, 21-11, 21-19 से हराया और साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के कुरिनियावन को 21-15, 21-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
5. भारतीय महिला हॉकी टीम और अर्जेंटीना के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारत को 1-4 से हराया।