नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की देश में जारी दूसरी लहर के कारण राजधानी दिल्ली में तेजी से बिगड़े हालात अब धीरे धीरे सुधरने लगे है, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12481 नए मरीज मिले हैं। साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविट रेट कम होकर 17.76 फीसदी आ गया है, जो 36% फीसदी तक पहुंच गया था। वहीं पिछले 24 घंटे में 13583 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से 347 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा दिल्ली में 83809 मामले सक्रीय हैं। दिल्ली में अभी तक कोरोना से जान गंवाने मरीजों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है।