नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) राज्यसभा में दिल्ली के उप राज्यपाल को अधिकार देने वाला द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (अमेंडमेंट) बिल, 2021 आज विपक्षी पार्टियों के जबरदस्त विरोध और वॉकआउट के बीच बावजूद पास हो गया।
गौरतलब है द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (अमेंडमेंट) बिल, 2021 लोकसभा में 22 मार्च को ही पास हो गया था। जिसके बाद आज राज्य सभा में राज्यसभा में यह बिल पास होने के बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है। वहीं इस बिल के राज्यसभा में मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार को हर काम के लिए उपराज्यपाल की सलाह लेनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!