श्रीनगर, 14 मार्च, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दें।
राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करना वहां के लोगों के लिए अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय को रद्द कर दिया जाना चाहिए और जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य घोषित किया जाना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि सबसे पहले नजरबंद सभी नेताओं को रिहा किया जाए तब आगे की बातों के बारे में सोचेंगे। जिस राज्य के पूर्व तीन मुख्यमंत्री बंद हो वहां कैसी जम्हूरियत।
गुलाम नबी आजाद ने आगे फारूक अब्दुल्ला से मिलने के बाद कहा कि, वह आज बहुत खुश हैं क्योंकि साढ़े सात महीने के बाद वह डॉ. फारूक अब्दुल्ला से मिले हैं। इसी के साथ उन्होंने हैरानगी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे अभी भी समझ में नहीं आया कि फारूक घर में नजरबंद क्यों थे।
No comments found. Be a first comment here!