नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के उपायों के लिए जारी उच्चस्तरीय बैठकों का दौर के बीच आज दिल्ली के उप राज्यपाल ने अपना फैसला वापस ले लिया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं होगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बताया कि एसडीएमए ने कोरोना रोगियों के लिए होम क्वारंटाइन के एसओपी में संशोधन को मंजूरी दे दी है। बैजल ने आगे कहा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव सिर्फ उन मामलों में जिनके पास घर पर शारीरिक रूप से अलग रहने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं हैं और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं नहीं हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर में ले जाना आवश्यक होगा। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग सर्विलांस मेकनिज्म लगाएगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही केंद्र सरकार के फैसले पर ऐतराज जताते हुए इसे वापस लेने की अपील की थी।
No comments found. Be a first comment here!