नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने मॉबलिंचिंग को लेकर कहा कि पुराने भारत में नफरत, मॉबलिंचिंग और जनता में गुस्सा नहीं था। लेकन न्यू इंडिया में इंसान एक दूसरे का दुश्मन है।
वरिष्ठ नेता कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि आप जंगल में जानवरों से सुरक्षित रह सकते हो लेकिन आप अपने कॉलोनी में इंसानों से भयभीत हो सकते हो। हमें ऐसा भारत दें जहां हिंन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक दूसरे के लिए जीते हैं। गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप न्यू इंडिया को अपने तक रखें और हमें अपना पुराना भारत दें, जहां प्रेम संस्कृति थी। जब मुसलमान और दलित आहत होते थे तो हिंदुओं को दर्द महसूस होता था। जब हिंदुओं के साथ कुछ गलत होता था तो मुस्लिम और दलित उनके लिए आंसू बहाते थे।
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि हमने न्यू अमेरिका, न्यू चाइना, न्यू ब्रिटेन नहीं सुना। आधुनिक अमेरिका, चीन हो सकता है। लेकिन न्यू इंडिया नहीं हो सकता है। गुलाम नबी ने कहा कि पुराना इंडिया कहा गया, हमको ओल्ड इंडिया दीजिए। न्यू इंडिया आप अपने पास रख लीजिए।
No comments found. Be a first comment here!