नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (वीएनआई)| तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अदम्य साहस के साथ जीवन जिया है। गौरतलब है कि जयललिता का बीते सोमवार रात अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था।
सोनिया गाँधी ने एक बयान में कहा, मैं जे.जयललिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। एआईएडीएमके की नेता और तमिलनाडु के रूप में वह लोगों से जुड़ी हुई थीं और उन्होंने गरीबों के जीवन में सुधार के लिए कई नीतियां बनाईं। सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी, मेरा परिवार और मैं स्वयं तमिलनाडु के लोगों और एआईएडीएमके में उनके समर्थकों के दुख और पीड़ा को साझा करते हैं।