लखनऊ, 19 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। लखनऊ में उपद्रव के दौरान दो पुलिस चौकी भी जला दी गई, जबकि बाहर खड़े वाहनों को फूंक दिया गया।
एक जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ के डालीगंज इलाके में भी जमकर हंगामा किया। इलाके में जमकर तोड़फोड़ और पथराव हुआ। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं पश्चिमी यूपी के संभल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया। इससे पहले लखनऊ में एसपी और कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के मुख्य गेट पेर चढ़ गए। पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!