चेन्नै, 14 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय टेस्ट टीम में लगातार अपने प्रदर्शन से खास पहचान बनाते जा रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल अब एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को दोहराने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई के ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट में मयंक ने ‘चहल टीवी’ पर स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत करते हुए कहा, अगर मैं आगे भी इसी तरह से खेलता रहा तो यह मेरे लिए अच्छा होगा क्योंकि मुझे खाली बैठने की जगह क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा जब फॉर्मेट में बदलाव के कारण मानसिकता बदलने की बात आती है तो आपका बेसिक्स वही रहता है। अगर आपका गेम प्लान स्पष्ट है तो खुद को अलग-अलग फॉर्मेट के अनुरूप ढलना आसान होता है और खेल को लेकर आपकी समझ स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा मैं कहीं पर भी खेलूं, हमेशा यही सोचता हूं कि अपनी टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं। अगर मैं रन नहीं भी बना पाऊं तो मैं फील्डिंग में योगदान देने के बारे में सोचता हूं, मैदान पर अधिक ऊर्जा लेकर आता हूं।
गौरतलब है चोटिल शिखर धवन की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से चिन्नास्वामी स्टेडियम से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं मयंक ने भारत के लिए अब तक खेले 9 टेस्ट मैचो में 3 शतक लगाए हैं, जिनमे दो दोहरे शतक भी शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!