नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच खेले गए मुक़ाबले के चौथे दिन इंडिया ब्लू ने ड्रा के साथ फाइनल में जगह बनाई, 769 रनों के विशाल लक्ष्य का पिच करते हुए इंडिया ग्रीन खेल समाप्त होने तक 179/4 रन की बना सकी।
2. स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को दलीप ट्रॉफी मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर में लगी चोट, जिसके बाद उन्हें उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वह इंडिया ग्रीन की तरफ से खेल रहे थे।
3. दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है, जबकि धवन इंडिया रेड, रोहित और जडेजा इंडिया ब्लू के लिए खेलेंगे।
4. बंगालदेश क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमे तीन नए चेहरो को जगह दी गई है।
5. अमेरिकी ओपन में भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविक की फ्रांसीसी जोड़ी के हाथो 6-7(3), 1-6 से हारकर बाहर हो गईं।
6. रियो पैराओलिंपिक खेलो का आज ब्राज़ील के रियो शहर में शानदार आगाज़ हुए, इन खेलो में भारतीय दल के कुल 17 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।