नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) वित्तमंत्री ने आज रेल बजट को लेकर जो घोषणाएं होती हैं काफी अहमियत रखती हैं। आइए जानें इस बार बजट में रेलवे को क्या-क्या मिला।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में 2020 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि तेजस जैसी और ट्रेनों के माध्यम से प्रसिद्ध स्थलों को जोड़ने की भारत सरकार की योजना है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा, 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पांच नए उपायों की बात की। 4 स्टेशनों का रीडिवेलपमेंट होगा। सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा। 150 ट्रेनें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए शुरू होंगी। 148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा, केंद्र सरकार 25 पर्सेंट पैसा देगी। इन उपायों पर 18 हजार 600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
No comments found. Be a first comment here!