नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सदन में बजट पेश करते हुए देश में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए बड़ा ऐलान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में 'वन नेशन, वन ग्रिड' प्लान का ऐलान किया है। इस योजना ने हर घर को बिजली मिलेगी। मोदी सरकार वन नेशन वन ग्रिड से पूरे देश में एक समान टैरिफ लागू करने की तैयारी करेगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'वन नेशन, वन ग्रिड' के जरिए देश के हर घर तक बिजली पहुंचाई जाएगी। इसका उद्देश्य देश के हर घर को 24 घंटे समान दर पर बिजली उपलब्ध कराना है।
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान आगे कहा कि साल 2022 तक हर घर तक बिजली और एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। सरकार ने गैस और वाटर ग्रिड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हर घर को मिलेगा पाइप से पानी।
No comments found. Be a first comment here!