पटना 6 सिंतंबर(अनुपमाजैन, वीएनआई) 'स्मार्ट सिटी' की खबरो की गूंज के बीच एक खबर देश मे 'स्मार्ट स्कूल' खोले जाने की. यह सुझाव आया है, एक प्रेरणा बन चुके 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की तरफ से जो निर्धन छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक है
'सुपर 30' में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में श्री कुमार ने कहा कि शुरुआती दौर से ही अभिभावकों को बच्चों में शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना का बीजारोपण करना चाहिए। डांटे जाने पर शिक्षकों की शिकायत करने से अच्छा है कि अभिभावक अपने बच्चों को समझाएं कि वे गलतियां न करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के पथ-प्रदर्शक होते हैं, पाठ्यक्रमों में ईमानदार शिक्षकों की जीवनी को भी शामिल किया जाना चाहिए। आंनद ने कहा, "इंजीनियर, मेडिकल और प्रबंधन क्षेत्र में जैसे बच्चों को तैयार करने के लिए जैसे बड़े-बड़े संस्थान खोले गए हैं, उसी तरह शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए भी बड़े संस्थानों की जरूरत है, जिसमें प्रवेश पाना बच्चों के लिए गर्व की बात हो।"
उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान देने की एक रस्म अदायगी बनकर रह गई है, जबकि जरूरत इस बात की है कि इस बात पर मंथन किया जाए कि आखिर देश में शिक्षकों की भारी कमी क्यों है।
शिक्षकों की कमी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय का आंकड़ा बोलता है कि उत्तर प्रदेश में तीन लाख, बिहार में 2:60 लाख और पश्चिम बंगाल में एक लाख स्कूली शिक्षकों की कमी है।्वी एन आई