नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) नए कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने आज आंदोलन के 17वें दिन आंदोलन तेज कर दिया।
संयुक्त किसान आंदोलन के किसान नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने आज केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार हमारे आंदोलन को विफल करना चाहता है, लेकिन हम इसे शांतिपूर्वक जारी रखेंगे। इसके साथ ही 14 दिसंबर को सिंघू बॉर्डर पर सभी किसान नेताओं के अहम बैठक होने वाली है। उन्होंने आगे कहा हम चाहते हैं कि सरकार 3 फार्म बिल वापस ले, हम संशोधन के पक्ष में नहीं हैं। केंद्र हमारे आंदोलन को विफल करना चाहती है, लेकिन हम इसे शांतिपूर्वक तरीके से जारी रखेंगे।