पटना, 06 नवंबर, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए गए गए बयान पर जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा को हद में रहने की नसीहत दी है।
गौरतलब है केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए पूछा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त बाल और नाखून के जो सैंपल भेजे गए थे, उसके डीएनए रिपोर्ट का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि वे आज भी इंतजार कर रहे है कि डीएनए रिपोर्ट आई की नहीं।
वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुशवाहा ने पूर्वाग्रह से ग्रसित बयान दिया है जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। ऐसे बयान देने की अब उनको आदत सी हो गई है। जेडीयू इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं कर सकती है। हमारी पार्टी कभी भी ऐसे बयान नहीं देती है जो पूर्वाग्रह से ग्रसित हो। उन्हें ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। वहीं बीजेपी ने भी कहा कि दोनों दलों के बीच जो भी विवाद है, ये जल्दी खत्म हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!