पणजी, 4 अगस्त (वीएनआई)| गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता रवि नाईक के बेटे रॉय नाईक ने आज वाल्पोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दर्ज किया।
रॉय नाईक को विधायी समिति की रिपोर्ट में मादक पदार्थो के व्यापार से कथित तौर जुड़े होने के लिए दोषी ठहराया गया था। रॉय नाईक ने पार्टी के गोवा प्रभारी ए. चेलाकुमार व राज्य कांग्रेस प्रमुख शांताराम नाईक सहित शीर्ष पार्टी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। रॉय ने कहा,मुझे चुनाव में अपनी जीत का भरोसा है।
रॉय नाईक को 2013 में दोषी ठहराया गया था। उस दौरान उनके पिता दिगंबर कामत की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में गृह मंत्री थे। रॉय नाईक का मुकाबला विश्वजीत राणे से होगा, वह भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं। राणे को कांग्रेस के टिकट पर फरवरी में विधानसभा चुनावों में चुना गया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री के रूप में शामिल हो गए।
राज्य के पूर्व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख सुभाष वेलिंगकर द्वारा समर्थित एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच ने अपने पूर्व अध्यक्ष आनंद शिरोडकर को पणजी से विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। शिरोडकर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया, वह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को 23 अगस्त को होने वाले उप चुनाव में टक्कर देंगे।
No comments found. Be a first comment here!