नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज बिहार के राजनीतिक दलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।
चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई इस बैठक में राजद, जेडीयू, बीजेपी, और कांग्रेस समेत कई दलों ने हिस्सा लिया। इससे पहले आज बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा। कांग्रेस, आरजेडी समेत कई दलों ने बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से कहा है कि वह यह समीक्षा करने कि क्या इस महामारी के दौरान निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सकते हैं? पत्र के जरिए मतदाताओं और पार्टियों के बीच डर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि चुनाव एक सुपर स्प्रेडर इवेंट नहीं बनना चाहिए। गौरतलब है इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं।
No comments found. Be a first comment here!