नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जामिया मिलिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा कैंपस के छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने पुलिस और सरकार को घेरा है।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जामिया में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बोलते हुए कहा कि पुलिस युनिवर्सिटी में बिना इजाजत नहीं प्रवेश कर सकती है, पुलिस बिना वाइस चांसलर की इजाजत के संस्थान में नहीं घुस सकती है, जोकि केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है। हम पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हैं और इस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि कांग्रेस इस विरोध प्रदर्शन के पीछे हैं। इस आरोप पर पलटवार करते हुए आजाद ने कहा कि अगर कांग्रेस इस तरह का हिंसा भड़काने में सक्षम होती तो आप सत्ता में नहीं होते। हमारे उपर लगाया गया आरोप निराधार है। मैं इस आरोप को सिरे से खारिज करता हूं और इसकी आलोचना करता हूं। इस दंगे के लिए सिर्फ सत्तारूढ़ दल, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उनके कैबिनेट के सदस्य जिम्मेदार हैं।
No comments found. Be a first comment here!