नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) फ़िल्मी दुनिया से हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाले मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन एक सभा में दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके, इस कारण तनाव पैदा हो गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
गौरतलब है अरावकुरिची में यह घटना उस वक्त हुई जब कमल हासन भाषण खत्म कर मंच से नीचे उतर रहे थे। पुलिस ने अंडे और पत्थर फेंके जाने की घटना की जानकारी दी। इस घटना के बाद कमल हासन को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया, उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। इससे पहले कमल हासन पर किसी शख्स ने चप्पल फेंक दिया था।
वहीं इस घटना के बाद कमल हासन ने कहा, मुझे लगता है कि राजनीति का स्तर नीचे जा रहा है। मुझे खतरा महसूस नहीं हुआ। हर धर्म का अपना आतंकवादी है, हम यह दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं। इतिहास से पता चलता है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं।'
No comments found. Be a first comment here!