नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदेसरा घोटाले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल से आज उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है।
एक जानकारी के अनुसार एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी के चलते बुजुर्गों को घर पर रहने की हिदायत दी है। इसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए 60 वर्षीय अहमद पटेल ने ईडी ऑफिस आने में असमर्थता जताई थी। जिस वजह से उनका बयान लेने ईडी की टीम खुद उनके घर पहुंच गई।
गौरतलब है प्रवर्तन निदेशालय का दावा है संदेसरा भाइयों ने भारतीय बैंकों को नीरव मोदी के मुकाबले कहीं ज्यादा चूना लगाया है। स्टर्लिंग बॉयोटेक के प्रवर्तक नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा पर 14,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संदेसरा परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार और कर चोरी की जांच सीबीआई और आयकर विभाग कर रहा है, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का जिम्मा ईडी के पास है। जबकि जबकि नीरव मोदी पर पंजाब नैशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपये का झटका देने का आरोप है।