नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई की छापेमारी की बीच प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खीलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
गौरतलब है सीबीआई की टीम आज एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के घर पहुंची थी लेकिन वह वहां नहीं मिले थे। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जबकि सीबीआई की एक टीम उनके आवास पर डेरा डाले हुए है। इससे पहले आज चिदंबरम की गिरफ्तारी से राहत की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर जस्टिस रमन ने कहा कि इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं दिया जा सकता है, वे इस मामले को सीजेआई रंजन गोगोई के पास भेज रहे हैं, उनकी याचिका पर लंच के बाद सुनवाई होगी।
No comments found. Be a first comment here!