नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पांच जुलाई पेश होने वाले पहले आम बजट से पहले आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 12 बजे आर्थिक सर्वे पेश करेंगी।
लोकसभा में पेश होने के बाद आर्थिक सर्वे को राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाएगा। गौरतलब है कि हर साल बजट पेश करने से एक दिन पहले संसद में ऑर्थिक सर्वेक्षण पेश करने की परंपरा है। आर्थिक सर्वे में देश के विकास का सालाना रिपोर्ट होती है जिसमें ये बताया जाता है कि पिछले 12 महीनों के दौरान देश की अर्थव्यवस्था और सरकार की योजनाओं से क्या प्रगति हुई है, ये दस्तावेज वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार तैयार करते हैं, इस सर्वेंक्षण से ये भी पता चलता है कि सरकार की नीतियों से देश को फायदा हो रहा है या नहीं। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को सुबह 11.00 बजे अपना पहला बजट पेश करेंगी. जबकि 8 जुलाई को बजट पर आम चर्चा हो सकती है
No comments found. Be a first comment here!