नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बीते मंगलवार को कहा था कि आयकर विभाग ने उन्हें चुनाव आयोग को उनके द्वारा जमा किए चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेजा है। जिसपर अब चुनाव आयोग की ओर से इस पर सफाई आई है।
चुनाव आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को नोटिस जारी किया है। वहीँ आयोग ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को नोटिस जारी करने के लिए ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।
गौरतलब है राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों का समर्थन करते हुए शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र एजेंडे के तहत राजनीतिक विपक्षियों को टैक्स का नोटिस भेज रही है।
No comments found. Be a first comment here!