अमरावती, 21 अगस्त, (वीएनआई) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला के बंदापल्ली के एक दूध डेयरी में अमोनिया गैस लीक होने की वजह से 14 लोग बेहोश हो गए।
पुलिस के हवाले से बताया है कि 11 लोग सुरक्षित और खतरे से बाहर बताए जाते हैं। हादसे में कुछ महिलाएं भी जहरीली गैस की शिकार हुई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्लांट से लीक हुई अमेनिया गैस के रिसाव को बंद कर दिया गया है। वहीं कल समीक्षा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक और अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटना स्थल का दौरा करेंगे।और मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगे।