नई दिल्ली, 07 मई, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताए जाने के मामले में मोदी को क्लीन चिट दे दी है।
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बयान में प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जा रहा है। आयोग ने इसे खारिज कर दिया। गौरतलब है कि 6 मई को एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया था। वहीं कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री की शिकायत की और इसे आचार संहित का उल्लधंन बताया। इससे पहले भी पीएम मोदी को दो मामले में चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!