गुरुग्राम, 2 अगस्त, (वीएनआई) हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद जारी राजनीतिक बयानबाजियों के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया, लोगों ने मुगलों का सामना किया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि इस हिंसा को टाला जा सकता था। इस हिंसा के पीछे जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। चौटाला ने कहा कि मेवात के लोग हमेशा देश के साथ खड़े रहे हैं। नूंह में जो हुआ है वह हरियाणा के इतिहास में कभी नहीं हुआ, इसके पीछे जो भी है उनकी पहचान की जानी चाहिए और कानून के अनुसार उन्हें सजा दिलानी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दोषी कोई भी हो, किसी भी दल का हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि मेवात को ही अब नूंह के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यहां हिंसा भड़की थी जोकि हरियाणा के अन्य हिस्सों और गुरुग्राम में पहुंच गई थी। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया है कि हिंसा की शुरुआत मेवात है और यह मिनी पाकिस्तान है, इसी पर दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है।
No comments found. Be a first comment here!