चेन्नई, 07 अगस्त, (वीएनआई) डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की हालत नाजुक बनी हुई है, करुणानिधि कावेरी अस्पताल में पिछले दस दिनों से भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए है।
बताया जा रहा है अगले कुछ घंटे करुणानिधि के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। वहीं अस्पताल द्वारा बयान जारी करने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए हैं, जिनमें से कई रोते हुए भी दिखाई दिए हैं। डीएमके के कई नेता अस्पताल पहुंचकर करुणानिधि का हालचाल ले रहे हैं। डीएमके प्रमुख की बेटी कनिमोझी ने अस्पताल के बाहर परेशान समर्थकों से की मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया।
पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने भी करुणानिधि से मुलाकात की है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी करुणानिधि का हालचाल लेने चेन्नई जा सकते हैं, साथ ही कई दिग्गज नेताओं के जाने की भी खबर है। गौरतलब है अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 94 वर्षीय करुणानिधि को मेडिकल सपोर्ट पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!